Friday, October 31, 2025

150वीं जयंती पर याद किए गए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल

जेएनसीयू में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में  लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्तमान भारत के नए कानूनों के विषय पर  कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता सीओ सुधीर सिंह एवं एसएचओ सुशील दुबे द्वारा नए कानूनों की विशेषताओं पर प्रकाश डाला।

इस दौरान उन्होंने E-FIR, Zero- FIR, संगठित अपराध, साइबर क्राइम एवं हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, एवं घरेलू हिंसा जैसे अन्य विषयों पर जागरूक किया। कुलपति ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तिगत जीवन के प्रसंग को उद्धृत करते हुए उनके राजनीतिक जीवन का उल्लेख किया। महाभारत के कुछेक  प्रसंगों को उठाकर पटेल जी के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की और साथ ही साथ उनके 150वीं जयंती पर सभागार में उपस्थित सभी को शुभकामनाएं और धन्यवाद प्रेषित किया। 

इस संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन सह- प्राध्यापक मंशा पाण्डेय द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन सह- प्राध्यापक योगेश उत्तम द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन IQAC के तत्वावधान में हुआ। 

कार्यक्रम  के समन्वयक- डॉ संजीव कुमार, सह- समन्वयक- डॉ लाल विजय सिंह एवं अन्य सहयोगी सदस्य डॉ नीरज सिंह, डॉ अभिषेक मिश्रा, नवनीत मणि त्रिपाठी, प्रीति ओझा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...