Thursday, October 16, 2025

छात्रों के जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करता है यह दिवस: सुधीर सिंह

सेवा सदन स्कूल, कथरिया में डॉ. कलाम के जन्म दिवस पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता
सोहाव (बलिया)। क्षेत्र के सेवा सदन स्कूल, कथरिया में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन के अवसर पर विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान हिंदी शिक्षिका किरन के मार्गदर्शन में छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से डॉ. कलाम के उनकी अद्वितीय सोच, छात्रों के प्रति समर्पण, और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को प्रदर्शित किया।

 इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि यह दिन छात्रों के प्रेरणास्त्रोत के रूप में समर्पित है और छात्रों के जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करता है। स्कूल की प्रिंसिपल सुमन सिंह ने कहा कि विश्व छात्र दिवस को हर साल किसी विशेष थीम के तहत मनाया जाता है। इस साल की थीम ‘छात्रों के भविष्य के लिए समग्र शिक्षा’ है। इसका उद्देश्य शिक्षा को केवल शैक्षिक उपलब्धियों तक सीमित न रखकर, छात्रों के समग्र विकास पर जोर देना है। हिन्दी की शिक्षिका किरन मैडम ने कहा कि डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का जीवन  उपलब्धियों से भरा रहा है,उन्होंने अपने जीवन में विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए, जिनमें भारत के मिसाइल कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाना प्रमुख है। लेकिन डॉ. कलाम ने हमेशा छात्रों के भविष्य को सबसे महत्वपूर्ण माना।

इस दौरान दीपशिखा सिंह, अंजली पांडेय, रिया गुप्ता, सोनम, अर्चना कश्यप, प्रणिता, रूबी, शबाना खातून सहित सभी शिक्षको और छात्रों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया।

No comments:

Post a Comment

देवेश मनी त्रिपाठी ने स्वर वाद्य में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर बलिया का नाम किया रौशन

प्रयागराज के सेंट एंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज में हुआ राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन बलिया। समग्र शिक्षा (मा) उ.प्र....