Tuesday, September 23, 2025

जीएसटी के नाम पर बेतहाशा वसूली के लिए माफी मांगे भाजपा: कान्हजी

सपा नेता ने जीएसटी को लेकर भाजपा पर साधा निशाना 
बलिया। समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष/ प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने जीएसटी में छूट के नाम पर बीजेपी द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार को आत्ममुग्धता बताया है। 

उन्होंने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि जीएसटी संशोधन के नाम पर सत्ता पार्टी आत्ममुग्धता का शिकार है। इसी प्रकार जब जी एस टी आधी रात को लागू हुआ था सरकार उत्सव मना रही थी। लगभग आठ वर्षों से व्यापारियों एवं जनता से भारी भरकम टैक्स की वसूली करने वाली सरकार कुछ आंशिक छूट दे कर अपनी पीठ स्वयं ही थपथपा रही है। जबकि होना यह चाहिए था कि सरकार को इन आठ वर्षों में टैक्स के नाप पर किए गए बेहतशा वसूली के लिए देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। लेकिन ये सरकार शहरों में सड़क और प्रतिष्ठानों पर घूम-घूम कर ढोल नगाड़े के साथ अपनी पीठ स्वयं थपथपा रही है। सरकार अपने असफलताओं पर पर्दा डालने का असफल प्रयास कर रही है। 

उन्होंने कहा कि हर वक्त देश की जनता के आंखों में धूल झोंकने को आतुर बीजेपी सरकार से लोगों का अब मोह भंग हो गया है। सपा प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार पहले जनता को खूब दबाती है फिर कुछ दिन बाद थोड़ा सा राहत देकर उसी का ढिंढोरा पीटती है। अब यही उसका मॉडल बन गया है। सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि बलिया में अपराधी बेलगाम और प्रशासन सुस्त हो गया है। जनपद में प्रतिदिन कोई न कोई बड़ी आपराधिक घटना घटित हो रही है। नारा जीरो टॉलरेंस का दिया जा रहा है जो जनता के साथ धोखा है। पुलिस जाति के आधार पर क्रिमिनल से व्यवहार कर रही है जो निंदनीय है।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...