Sunday, September 28, 2025

सागर सिंह राहुल के नेतृत्व में मनाई गई शहीद भगत सिंह जी की जयंती

जयंती के मौके पर जिला अस्पताल में किया रक्तदान
बलिया। कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सागर सिंह राहुल के नेतृत्व में 28 सितंबर दिन रविवार को भारत के महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह जी की जयंती मनाई गई।

 इस अवसर पर सागर सिंह राहुल, राजप्रकाश ने जिला अस्पताल पहुंच रक्तदान किया व चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदे आजम भगत सिंह जी को याद किया। श्री सिंह ने कहा की यह दिन न केवल उनकी बलिदान और देशभक्ति को याद करने का अवसर है, बल्कि उनके क्रांतिकारी विचारों और इंकलाब जिंदाबाद के नारे की भावना को पुनर्जीवित करने का भी दिन है। इस अवसर पर राजेश सिंह, अर्जुन मिश्रा, शंकर प्रसाद, भरत कुमार, कृष्णा कुमार, राहुल माझील उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...