जयंती के मौके पर जिला अस्पताल में किया रक्तदान
बलिया। कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सागर सिंह राहुल के नेतृत्व में 28 सितंबर दिन रविवार को भारत के महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह जी की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर सागर सिंह राहुल, राजप्रकाश ने जिला अस्पताल पहुंच रक्तदान किया व चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदे आजम भगत सिंह जी को याद किया। श्री सिंह ने कहा की यह दिन न केवल उनकी बलिदान और देशभक्ति को याद करने का अवसर है, बल्कि उनके क्रांतिकारी विचारों और इंकलाब जिंदाबाद के नारे की भावना को पुनर्जीवित करने का भी दिन है। इस अवसर पर राजेश सिंह, अर्जुन मिश्रा, शंकर प्रसाद, भरत कुमार, कृष्णा कुमार, राहुल माझील उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment