Sunday, September 28, 2025

जेएनसीयू में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” अंतर्गत भजन कार्यक्रम का आयोजन

संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने दी भजनों की मनमोहक प्रस्तुति
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” अंतर्गत भजन कार्यक्रम का आयोजन  कुलपति प्रो0 संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं निदेशक शैक्षणिक के दिशा निर्देश में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025” के तहत भजन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन संगीत विभाग के प्राध्यापक संतोष तिवारी एवं विजय प्रकाश पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया गया। 

कार्यक्रम में संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने “रघुपति राघव राजा राम”, “हे राम” सहित अन्य भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनसे वातावरण आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से भर गया। इस अवसर पर संगीत विभाग की प्रभारी डॉ. रूबी, निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा, राजनीति विभाग के सहायक आचार्य डॉ. छवि लाल एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने  कार्यक्रम के आयोजन के संदर्भ में कहा कि “स्वच्छता केवल व्यक्तिगत आदत नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है। स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। कला, संगीत और भजन जैसे सांस्कृतिक माध्यम समाज में जागरूकता फैलाने का प्रभावी जरिया हैं।” कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया और इसे दैनिक जीवन में अपनाने की प्रतिबद्धता जताई।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...