Saturday, September 27, 2025

आंगनबाड़ी केंद्र में सफाई एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र भरतपुरा में हुआ विशेष कार्यक्रम
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं समाज कार्य विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा मिश्रा के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा -2025 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र भरतपुरा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर समाज कार्य विभाग के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने आंगनबाड़ी परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण किया। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया गया, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ. रूबी ने स्वच्छता के महत्व पर प्रेरणादायी संदेश दिया। वहीं डॉ. प्रेम भूषण यादव ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि–स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि जीवन शैली का हिस्सा है। स्वच्छ परिसर, स्वस्थ समाज और हरित पर्यावरण ही एक उज्ज्वल भविष्य की नींव रख सकते हैं। विश्वविद्यालय परिवार समाज में स्वच्छता और जनजागरूकता के लिए सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।"
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...