Wednesday, September 24, 2025

सशक्त महिला सबल समाज के उद्देश्य के साथ हुआ महिला सम्मेलन

सप्तम दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बलिया। माननीय कुलाधिपति श्रीमती आनन्दी बेन पटेल के निर्देशानुसार एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० संजीत कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन मे जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के सप्तम दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित दिक्षोत्सव में आज विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए गांव बसंतपुर में महिला अध्ययन केंद्र एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका थीम सशक्त महिला सबल समाज रहा।

इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य गाँव में निवास करने वालो हाशिए के उन महिलाओं को मंच प्रदान करना था जिसके द्वारा वे सशवत रूप से अपनी आवाज मुखर कर सके। इस सम्मेलन मे गांव की विभिन्न महिलाओं ने सहभागिता की तथा अपने व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों को साझा किया इस मंच के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं ने अनेक सामाजिक समस्याएं जैसे नशा, अशिक्षा, स्वास्थ्य, जातिगत भेदभाव रहन सहन एवं आवास आदि से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दो पर खुलकर बातचीत की इस सम्मेलन मे विश्वविद्यालय की तरफ से ग्रामीण महिलाओं को उपहार भेट किया गया।

 इस सम्मेलन मे विश्वविद्यालय की महिला अध्ययन केंद्र से डॉ. 'रंजना मल्ल, डॉक्टर स्मिता डॉक्टर प्रज्ञा एवं संस्कृति समिति के संयोजक डॉक्टर रजनी डॉ सौम्या और निदेशक शेक्षणिक डा० पुष्पा मिश्रा कुलानुशासन डॉ प्रियंका  सिंह, डॉ० संध्या उपस्थित रही।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...