जेएनसीयू में महिला मिशन शक्ति चरण 5.0 के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन
बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति चरण 5.0 के अंतर्गत जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के परिसर में कृषि विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर व्याख्यान का आयोजन कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण और कुलसचिव एस एल पाल के मार्गदर्शन में किया गया।
मुख्य वक्ता निदेशक शैक्षणिक एवं समाज कार्य विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा मिश्रा ने कहा कि “समाज में महिला और पुरुष एक गाड़ी के दो पहिए के समान हैं। यदि इनमें से एक भी कमजोर होगा तो समाज रूपी गाड़ी असंतुलित हो जाएगी।” उन्होंने कहा कि घर और समाज दोनों जगह महिला और पुरुष को समान अवसर और जिम्मेदारी मिलने पर ही वास्तविक सशक्तिकरण संभव है।
कृषि प्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लाल विजय सिंह ने कहा कि “आज की महिलाएं अनेक उच्चाइयों को प्राप्त कर रही हैं। समाज और परिवार को नई दिशा देने में उनका योगदान सराहनीय है।” उन्होंने छात्रों एवं स्वयंसेवको से कहा कि महिला सशक्तिकरण में युवाओं की बड़ी भूमिका है, और अनावश्यक टिप्पणी या व्यवहार से बचकर भी इसमें भागीदारी निभाई जा सकती है।
इस अवसर पर एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीव कुमार, डॉ. अमर सिंह, डॉ. प्रदीप यादव, श्री आदित्य शर्मा तथा श्री कुलदीप , डॉ अमरतन गौतम, श्री शशि प्रकाश सहित अन्य प्राध्यापकगण और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment