Friday, September 26, 2025

दीक्षोत्सव के उपलक्ष्य में प्लेसमेंट सेल, जेएनसीयू द्वारा हुआ शैक्षणिक व्याख्यान

करियर निर्माण: विकल्प, चुनौतियां एवं अवसर” विषयक प्रेरक व्याख्यान संपन्न
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन एवं संरक्षण में दीक्षोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। दीक्षोत्सव सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 26 सितंबर, 2025 को विश्वविद्यालय अवस्थित नवीन अकादमिक भवन के सभागार में “करियर निर्माण: विकल्प, चुनौतियां एवं अवसर” विषय पर एक प्रेरक व्याख्यान आयोजित किया गया।

 यह व्याख्यान विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. नीरज कुमार सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया।  डॉ. सिंह ने विद्यार्थियों को करियर निर्माण की प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि करियर केवल रोजगार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति के व्यक्तित्व, रुचि और जीवन मूल्यों से गहराई से जुड़ा हुआ है। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि बदलते हुए वैश्विक परिदृश्य में करियर के विकल्प अत्यधिक विविध और बहुआयामी हो गए हैं। इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, कौशल-विकास और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है।

चुनौतियों पर चर्चा करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि प्रतिस्पर्धा, अनिश्चितता और तकनीकी बदलाव हमारे समय की सबसे बड़ी चुनौतियाँ हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को लचीलापन, सतत अधिगम और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। व्याख्यान के अंत में विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तर सत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ विजय शंकर पांडेय, समन्वयक प्लेसमेंट सेल रहे। स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन बी.बी.ए. अंतिम वर्ष के छात्र हर्ष वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सहायक आचार्य मंशा पांडेय, प्रीति ओझा, डॉ अभिषेक मिश्र, डॉ संजीव कुमार, डॉ गुंजन कुमार, डॉ शशि भूषण आदि उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय, प्रबंधन संकाय और कला संकाय के छात्र कृष्ण दीक्षित, अमन, विवेकानंद, शौर्य, प्रतीक्षा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...