28 सितम्बर को मनाई जाएगी शहीद भगत सिंह की जयंती
बलिया। शहीदे आज़म भगत सिंह जयंती "इंकलाबी युवा दिवस" के रूप में 28 सितम्बर को सुबह 10 बजे से गड़वार रोड़ बरवां चट्टी पर इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद गोंडवाना की अध्यक्षता में आयोजित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक श्री मुरली मनोहर टाऊन स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष मा. नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू जी होंगे।
इस आशय की जानकारी इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के महासचिव मनोज शाह व जिला सचिव मनोज चौहान ने संयुक्त रूप से देते हुए छात्र- नौजवानों से भगत सिंह जयंती कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर शहीदे आज़म भगत सिंह जी की राष्ट्रवादी इंकलाबी विचारधार को आज की युवा पीढ़ी सहित जन-जन में पहुंचाने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment