Wednesday, September 24, 2025

प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं परिवहन मंत्री के आश्वासन के बावजूद वेतन के लाले

 सुदिष्ट बाबा पी.जी कॉलेज सुदिष्टिपुरी बैरिया में शिक्षक और कर्मचारी का आंदोलन जारी
बैरिया (बलिया)। सुदिष्ट बाबा पी.जी कॉलेज सुदिष्टिपुरी बैरिया में शिक्षक और कर्मचारी का आंदोलन जारी है। इस दौरान जनकुआक्टा के महामंत्री डॉक्टर अवनीश चंद्र पांडे इस आंदोलन में पहुंचे।

उन्होंने शिक्षको और कर्मचारियों के आंदोलन के बारे में बताया कि  सुदिष्ट बाबा पी. जी. कालेज, सुदिष्टिपुरी, बैरिया, बलिया के प्रबंध समिति के सचिव श्री अनुप सिंह, अध्यक्ष प्रबंध समिति/ माननीय मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी, परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, वाराणसी के त्रिकोणीय संघर्ष में शिक्षकों व कर्मचारियों का माह जुलाई व माह अगस्त 2025 के वेतन का भुगतान आज दिनांक 23 सितम्बर 2025 तक नहीं हुआ है और शिक्षक एवं कर्मचारी इस दर से उस दर भटक रहे हैं। 

प्रबंध समिति के सचिव, प्रबंध समिति के अध्यक्ष व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, वाराणसी तीनों ही एक दूसरे पर उत्तरदायित्व डालकर वेतन बाधित किए हुए हैं। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी का टेलीफोनिक वार्ता के क्रम में कहना है कि प्राचार्य का हस्ताक्षर नियमानुसार प्रमाणित नहीं है। प्राचार्य अध्यक्ष, प्रबंध समिति व सचिव प्रबंध समिति से बात कर वेतन लाएं, मैं पास करने के लिए बैठा हूँ। सचिव, प्रबंध समिति का कहना है कि वेतन बिल पर मैंने नियमानुसार हस्ताक्षर कर दिया है। आयोग से चयनित प्राचार्य डॅा. श्रीराम शर्मा के त्यागपत्र देने, रिलिव होने और अपने मूल कालेज से वेतन आहरित करने के बाद भी एक छद्म राजनीति करते हुए प्राचार्य शर्मा का मंत्री जी को यह बताना कि हमें "वहाँ से भगा दिया गया" सम्बंधित गलत सूचना यहाँ के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन पर भारी पड़ गया। जबकि प्राचार्य श्री राम शर्मा स्वयं के कृत्यों के कारण एक चारीत्रिक आरोप में उलझकर त्यागपत्र देकर चले गए।

इस संबंध में सचिव, प्रबंध समिति का कहना है कि नव नियुक्त प्राचार्य श्री प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी की नियुक्ति अध्यक्ष, प्रबंध समिति को विधिवत् सूचित कर नियमानुसार की गई है और समस्त ऐडमिशन एवं कालेज व विश्वविद्यालय सम्बंधित प्रशासनिक कार्यों का नियमानुसार निर्वहन कर रहे हैं और वेतन बिल पर नियमानुसार हस्ताक्षर होने के बावजूद क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, वाराणसी द्वारा अनावश्यक बाधा उत्पन्न की जा रही है जिससे वेतन न मिलने से शिक्षक एवं कर्मचारी परेशान एवं आंदोलित हैं।  वहीं, अध्यक्ष, प्रबंध समिति/माननीय मंत्री परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ श्री दयाशंकर सिंह जी का कहना है कि नये प्राचार्य की नियुक्ति की सूचना मुझे नियमानुसार नहीं दी गई और कालेज मनमाने ढंग से संचालित किया जा रहा है और प्रबंध समिति के सचिव विना मुझे संज्ञान में लिए निर्णय ले रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं है।
 
 यद्यपि मंत्री जी से मिलने पर मंत्री जी ने यह बात स्वीकार किया कि शिक्षकों व कर्मचारियों का कोई दोष नहीं है और आश्वासन दिया कि मैं बोल देता हूँ कि वेतन दे दिया जाए। मंत्री जी के आश्वासन दिए भी 15 दिन हो गये किंतु वेतन नहीं मिला। 

       महोदय, माननीय मंत्री जी परिवहन विभाग,उत्तर प्रदेश सरकार,लखनऊ/अध्यक्ष प्रबंध समिति, सुदिष्ट बाबा पी. जी. कालेज, सुदिष्टिपुरी, बैरिया, बलिया व सचिव, प्रबंध समिति तथा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, वाराणसी के आपसी खींचतान और आरोप- प्रत्यारोप में शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है और शिक्षक एवं कर्मचारी आंदोलनरत हैं।कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति वेतन सम्बंधित जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है और वेतन सम्बंधित समस्या का निदान नहीं कर रहा है। 

        अतः आप से निवेदन है कि उक्त समस्या का निदान करते हुए शिक्षकों एवं कर्मचारियों के माह जुलाई व माह अगस्त 2025 का वेतन सितम्बर 2025 के वेतन के साथ भुगतान हेतु जिम्मेदार लोगों को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने की कृपा करें।

इस दौरान डॉ अवनीश चंद्र, डॉ ओम प्रकाश यादव, डॉ सुनील यादव डॉक्टर संजय मिश्रा, डॉक्टर शिवेश कुमार राय, धरने पर मुख्य रूप से शिक्षकगण प्रो० सन्तोष कुमार सिंह,डॉ० सुधीर कुमार गुप्ता,डॉ० त्रिपुरारि कुमार ठाकुर, राहुल कुमार, डॉ० विवेकानन्द देव पाण्डेय,सुश्री आकांक्षा उपाध्याय, डॉ० सत्येन्द्र मणि विक्रम, डॉ० सुबोधकांत तिवारी, श्री विवेक कुमार राय,श्री आनन्द द्विवेदी, डॉ० अवनीश कुमार यादव, डॉ० रामचन्द्र, श्री अजय कुमार, श्री वीरेन्द्र त्रिपाठी, डॉ० शिखा श्रीवास्तव, डॉ० सहजानन्द भारती, डॉ० आभा श्रीवास्तव,डॉ० राजीव कुमार श्रीवास्तव, डॉ० अखिलेश कुमार पाण्डेय साथ ही कर्मचारीगण संतोष कुमार राम, बबलू कुमार सिंह, संतोष कुमार पाण्डेय, दिलीप चौधरी, चन्द्रशेखर सिंह,अरविन्द कुमार सिंह, संजय कुमार त्रिशूलिया, स्वतन्त्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...