Saturday, September 27, 2025

नवरात्रि व्रत में 109वां डोनेशन प्लेटलेट्स के रूप में किया

काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणसी के सचिव राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन ने किया रक्तदान
वाराणसी। आज शारदीय नवरात्रि के  छठे दिन माता रानी के लिए उपवास रखते हुए रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी के चार्टर अध्यक्ष एवं काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणसी के संस्थापक सचिव कोटवा सराय मोहाना निवासी राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन ने अपना 109 वां डोनेशन प्लेटलेट्स के रूप में दान एक कन्या के लिए किया। 

कहते है कि नवरात्रि में रक्तदान किसी कन्या पूजन से कम नहीं होता है वो भी अगर संजोग से किसी कन्या के लिए किया हो। अयोध्या पुलिस डिपार्टमेंट में सब इंस्पेक्टर रंजीत यादव जी की भतीजी वाराणसी में जीवन और मौत से जूझ रही है। अभी तक उस बिटिया को लगभग 15 यूनिट से ज्यादा (एस डी पी, ब्लड और प्लाज्मा) सब मिलाकर चढ़ाया जा चुका है। बिटिया की हालत चिंताजनक बनी हुई है। आइए बिटिया घर कुशल स्वस्थ होकर जाए ये बाबा काशी विश्वनाथ जी एवं माता अन्नपूर्णा से आग्रह करें।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...