खेल दिवस के अंतर्गत जेएनसीयू मे तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले तीन दिवसीय खेल दिवस के अंतर्गत आज कार्यक्रम का उद्घाटन संगोष्ठी के माध्यम से किया गया। मुख्य अतिथि माननीय श्री नीरज शेखर राज्य सभा सांसद ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
श्री शेखर ने कहा कि आज भारत खेल में बहुत अच्छा कर रहा है। जनपद में योग्यता की कोई कमी नहीं है। हमारे विद्यार्थी अपनी पहचान राष्ट्रीय फलक पर बनायेंगे। ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है। हमारा प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय में खेल की सभी बुनियादी सुविधा विद्यार्थियों को मिले। इसके लिए मैं अपना पूरा प्रयत्न करूंगा। मेजर ध्यानचंद ने खेल के माध्यम से भारत का नाम विश्वपटल पर स्थापित किया है। उनका खेल के प्रति समर्पण हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। विश्वविद्यालय स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिता से नए बच्चे आगे आयेंगे और वे राष्ट्रीय फलक पर अपने जनपद का नाम रोशन करेंगे। मुख्य वक्ता प्रो.फ़ूलबदन सिंह ने कहा कि ज्ञान के साथ ही खेल हमें अनुशासित करता है। खेल के प्रति निष्ठा, ईमानदारी जीवन में व्यक्ति को आगे ले जाती है।
अध्यक्षीय वक्तव्य में कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे युवा खेल में सामंजस्य एवं समन्यव से आगे बढ़ेंगे। खेल से एकाग्रता बढ़ती है इससे विद्यार्थी पढ़ाई में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। मेजर ध्यानचंद ने खेल से भारत को प्रतिष्ठा दिलाई है। संगोष्ठी के उपरांत तीन सौ मीटर की स्पीड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण डॉ.पुष्पा मिश्रा, धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय चौबे और संचालन डॉ.सरिता पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर कुलसचिव एस. एल. पाल, वित्त अधिकारी श्री आनंद दुबे, डॉ.प्रियंका सिंह, डॉ विनीत सिंह, डॉ.विवेक यादव, डॉ.अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. प्रज्ञा बौद्ध, डॉ. रामसरन, डॉ.प्रेमभूषण यादव, डॉ.सौम्या तिवारी, डॉ.संदीप यादव, डॉ.रूबी सहित अन्य प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment