Friday, August 29, 2025

स्व. कमला देवी की पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

शिविर में 415 लोगों को मिला निःशुल्क उपचार
बलिया। शहर के माफी पिपरा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित कमला हेल्थ क्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में स्वर्गीय कमला देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बलिया सीएमएस डा. सुजीत कुमार यादव के द्वारा फीता काटकर साथ ही माता जी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

आयोजक डॉक्टर भैया ए.के सिंह ने बताया कि यह कैंप हर साल की तरह इस साल भी हमारी माता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर रखा गया है। कैंप करने का मेरा उद्देश्य है कि हर गरीब लोगों को निःशुल्क उपचार मिल सके। साथ ही हमारे यहां अनेकों प्रकार के जांच निःशुल्क किया गया जिसमें 415 लोगों को निःशुल्क उपचार मिला।

 साथ ही सैकड़ो लोगों ने नेत्र का जांच निःशुल्क कराया उन्हें चश्मा और दवाइयां भी निःशुल्क दिया गया। साथ में जो मोतियाबिंद के मरीज मिले उन्हें अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान डॉक्टर बी.के तिवारी, अभितेज सिंह, सर्वजीत, अंजली, बृजेश आदि सहयोगी शामिल रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...