Sunday, August 24, 2025

वी.के. पाण्डेय बने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसो. के अध्यक्ष

वाराणसी परिक्षेत्र के SBI रिटायर्ड पेंशन कर्मियों का चुनाव संपन्न
वाराणसी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन वाराणसी परिक्षेत्र के चुनाव संपन्न हुई। चुनाव अधिकारी सुनील कुमार सिंह रिटायर्ड सहायक महाप्रबंधक के देख रेख में अखिलेश गौड़ की पूरी टीम ने जीत दर्ज किया।

अध्यक्ष पद पर श्री वी.के. पाण्डेय,  उपाध्यक्ष श्री कैलाश राम, जोनल सचिव श्री अखिलेश गौड़ और सहायक जोनल सचिव श्री अखिलेश तिवारी ने विजय प्राप्त किया। इस चुनाव में वाराणसी के अतिरिक्त बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, मऊ, सोनभद्र के भी रिटायर्ड बैंक कर्मी ने मतदान किया। 

सभी रिटायर्ड बैंक कर्मचारियों ने मतदान में उत्साह से भाग लिया। राजू राय, ओ. पी. सिंह, अजय प्रकाश, एल. सी. पाण्डेय, विपिन राय, राजशेखर, बी. सिंह आदि ने बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...