Sunday, August 24, 2025

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुई श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता

नृत्य के माध्यम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सुंदर झांकी की प्रस्तुति
सोहाव (बलिया)। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम कथरिया में स्थित सेवा सदन स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चे श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सजधज कर पहुंचे। 

बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजन अर्चन कर जन्मोत्सव की कथा सुनाई। राधा और श्री कृष्ण बने बाल गोपालों ने सबका मन मोह लिया। नृत्य के माध्यम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की। विद्यालय के प्रबंधक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने सभी को उपहार और मैडल देकर सम्मानित किया। 

इस दौरान स्कूल की शिक्षिका किरन, रिया गुप्ता, दीप शीखा सिंह, अंजली पांडेय, सोनम, रूबी, प्रणिता, किरन पासवान, अर्चना कश्यप, शबाना खातून,आदि सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों, बच्चों और शिक्षकों को स्कूल की प्रिंसिपल सुमन सिंह ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने की बधाई एवं धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...