जनपद के 14 विद्यालयों की कला प्रतिभाओं ने किया प्रतिभाग
बलिया। समग्र शिक्षा (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया देवेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार कला उत्सव 2025 का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया के सभागार विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रंजनी श्रीवास्तव एवं डॉ. इफ्तेखार खान की देखरेख में संपन्न हुई।
मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने कला की विधाओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर अति प्रसन्न हुए तथा सभी प्रतिभागियों को आगे बढ़ाने की शुभकामना दिए। कला उत्सव 2025 के नोडल राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के कलाध्यापक डॉ. इफ्तेखार खान ने बताया कि जनपद के 14 विद्यालयों की कला प्रतिभाओं ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता कला की 12 विधाओं में संपन्न हुई जिसमें संगीत वादन (शास्त्रीय) एकल में नागाजी व. मा. वि. माल्देपुर के देवेश मणी उपाध्याय। समूह लोकगीत में गुलाब देवी बा. इ. का. की अंजलि, जिया मिश्रा, नवेली गुप्ता, आकांक्षा।
संगीत गायन एकल में सनबीम स्कूल अग्रसंडा की वैष्णवी राय रही प्रथम
संगीत गायन एकल में सनबीम स्कूल अग्रसंडा की वैष्णवी राय। नृत्य शास्त्रीय एकल में गुलाब देवी बा का की ग्रेसी शर्मा। समूह लोक नृत्य में सनबीम स्कूल अगरसंडा की सिमरन पांडे,अनन्या जोशी, दृशिका वर्मा।
समूह नाटक में जीजीआईसी बलिया की रिया वर्मा, भाग्यलक्ष्मी वर्मा,खुशी, अंशिका यादव। दृश्य कला (चित्रकला) में गुलाब देवी की मानवी शर्मा। मूर्ति कला में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामपुर की महिमा गुप्ता। स्थानीय खेल खिलौने एवं शिल्प में सनबीम स्कूल की अनुप्रिया सिंह, आशीष वर्मा। पारंपरिक कहानी वचन में कन्हैया इंटर कॉलेज इब्राहिमपट्टी की प्रिया, सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।
निर्णायक समिति में सुप्रसिद्ध रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी, टीडी कालेज बलिया के डॉ अरविंद उपाध्याय, लोक गायक शैलेंद्र मिश्रा, चित्रकार राधा स्वामी एवं इरफान खान रहे। अतुल तिवारी ने बताया कि मंडल स्तरीय प्रतियोगिता की सूचना बाद में दे दी जाएगी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश सिंह, आनंद मिश्रा, राजेश सिंह, डॉ नुरुल हक, साधना सोनकर, सुनीता, श्याम सुंदरी बेल्थरा रोड की पूजा सिंह, आस्था सिंह, दिलीप कुमार राय, रूपक सिंह रिशिका, आदि सभी प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिका तथा विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक अक्षय श्रीवास्तव, मनबोध सिंह, अमित सिंह एवं कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज का पूर्ण रूप से सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment