Sunday, August 17, 2025

बलिया: 19 अगस्त को रहेगा स्थानीय अवकाश

कार्तिक अमावस्या की छुट्टी निरस्त
वरिष्ठ संवाददाता। बलिया। (डीएनएन)। आगामी 19 अगस्त 2025 को मनाए जाने वाले "बलिया बलिदान दिवस" को जिला प्रशासन ने स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। जिला अधिकारी कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बलिया बलिदान दिवस, 19 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है, वहीं 21 अक्टूबर 2025 को रहने वाले कार्तिक अमावस्या के स्थानीय अवकाश को निरस्त कर दिया है। अब कार्तिक अमावस्या के दिन सभी कार्यालय एवं शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे।


    उल्लेखनीय है कि 1942 की अगस्त क्रांति के दौरान 19 अगस्त 1942 को बलिया के निवासियों ने एक व्यापक आंदोलन का आगाज करते हुए अंग्रेजों के शासन से बलिया को मुक्त कराया था। तब बलिया लगभग दो सप्ताह तक अंग्रेजों के शासन से पूरी तरह मुक्त रहा था। इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज बलिया की इस क्रांति की याद में प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को "बलिया बलिदान दिवस" मनाया जाता है।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...