Thursday, July 24, 2025

तीन विद्यार्थियों ने नेट की परीक्षा में हासिल की सफलता

जेएनसीयू के अंग्रेजी विभाग के तीन छात्र/छात्राएं हुए सफल
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रो० संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं प्रेरक मार्गदर्शन में अंग्रेजी विभाग के तीन प्रतिभाशाली छात्र/ छात्राओं मोहम्मद फ़ैज़ान, अफसाना परवीन और श्रुति राज तोमर  ने यू०जी ०सी० नेट की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है।

 इन सभी होनहार छात्र/छात्राओं ने अब पी०एच०डी० में एडमिशन हेतु अहर्ता हासिल कर ली है। उनके इस उल्लेखनीय सफलता पर अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार चौबे समेत विभाग के सभी सहायक आचार्यों डॉ सरिता पांडेय, डॉ दिलीप मद्धेशिया और डॉ नीरज कुमार सिंह ने प्रसन्नता जाहिर कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। सभी शिक्षकों ने कहा कि इनकी सफलता अन्य छात्र /छात्राओं हेतु प्रेरणास्रोत का कार्य करेंगी।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...