Monday, July 7, 2025

विद्यालयों के मर्जर के खिलाफ आंदोलन को सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने दिया समर्थन

संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा इस संबंध में समर्थन पत्र किया गया है जारी
बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों के मर्जर के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ पूर्ण रूप से समर्थन करता है।

संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा इस संबंध में समर्थन पत्र उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री को पत्र लिखकर समर्थन से अवगत कराया गया है और कहा गया है कि स्कूल मर्जर शिक्षक एवं शिक्षा विरोधी निर्णय हैं।

     उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने प्रेस को पत्र की कापी और विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पूरे प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ समन्वय बनकर आंदोलन में शतप्रतिशत भागीदारी हेतु सभी प्रांतीय पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

चंद्रशेखर जी ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रख जनसेवा को बनाया अपना जीवनधर्म: रामगोविंद

मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि बलिया। वैचारिक तथा सामाजिक परिवर्तन की राजनीति के प्रबल समर्थक, समाजवाद के ...