Tuesday, July 1, 2025

साहित्यकारों एवं व्यापारी नेता ने पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन

छात्र सहायता समिति के तत्वावधान पौधरोपण कर की गई दीर्घायु की कामना
बलिया। छात्र सहायता समिति, बलिया (उत्तर प्रदेश) के तत्वावधान में पर्यावरण संकल्प एवं महा वृक्षारोपण अभियान के द्घारा पाँच लाख पौधरोपण के अगले क्रम में एक जुलाई दिन मंगलवार को शहर के हनुमानगढ़ी मंदिर के बगल में स्थित जुबली पाठशाला एवं प्राथमिक विद्यालय कमला नेहरू नगर क्षेत्र बलिया में पौधरोपण किया गया।

वरिष्ठ साहित्यकार शिव कुमार सिंह कौशिकेय एवं लाल साहब सत्यार्थी तथा व्यापारी नेता अशोक कुमार गुप्ता का जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री सर्वदमन कुमार राजू ने जन्मदिन की बधाई देते हुए उन सभी के दीर्घायु की कामना की। वही जन्मदिन के उपलक्ष्य में पौधारोपण अभियान में सहभागिता निभाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

  इस अवसर पर मुख्य रूप से आनंद वर्मा जी (अध्यापक),  पियूष उपाध्याय जी (अध्यापक), अनुज पांडे (अध्यापक),  एस एन त्रिपाठी जी (प्रधानाचार्य),  रजनीश जायसवाल जी, नवीन वर्मा जी, छोटेलाल जी,  राकेश गुप्ता जी, राजेश जी, विनोद वर्मा जी आदि लोगों उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

चंद्रशेखर जी ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रख जनसेवा को बनाया अपना जीवनधर्म: रामगोविंद

मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि बलिया। वैचारिक तथा सामाजिक परिवर्तन की राजनीति के प्रबल समर्थक, समाजवाद के ...