Thursday, July 17, 2025

पिता के पुण्यतिथि पर करके 105वां रक्तदान

रोटेरियन की जान में आई जान
वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी ब्लड डोनर्स के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता (सेंचुरियन) ने अपने पिता के चौथे पुण्यतिथि पर लहुराबीर स्थित IMA के रक्त सेंटर पर अपना 105 वां डोनेशन प्लेटलेट्स के रूप में दिया। 

बताते चले कि कोटवा सराय मोहाने निवासी राजेश कुमार गुप्ता काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति के संस्थापक सचिव एवं रोटरी अंतराष्ट्रीय मंडल 3120 के ब्लड डोनेशन चेयरमैन भी है। गवर्नर डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश में रक्तदान के लिए विशेष दायित्व सौंपा है। आज उन्होंने रोटरी क्लब वाराणसी नॉर्थ के एक रोटेरियन के लिए अपना प्लेटलेट्स डोनेट किया। 

आज के इस नेक कार्य हेतु डॉक्टर आशीष गुप्ता, नागेंद्र जायसवाल, रत्ना बागची, सह मंडलाध्यक्ष अमर अग्रवाल, क्लब के GSR प्रशांत नागर, के आर के अध्यक्ष नीरज पारिख, सह सचिव नमित पारिख, उपाध्यक्ष प्रशांत गुप्ता, धीरज मल्ल, प्रदीप इसरानी, केशव जलान, निधि देव अग्रवाल, आशीष गुप्ता, अमित गुजराती, अभिनव टकसाली, अभ्रज्योत राय, विभोर मोगा आदि सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...