Monday, June 30, 2025

रक्तदान सेवा हेतु रोटरी इंटरनेशनल द्वारा मिला व्यक्तिगत सम्मान

रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता को गवर्नर परितोष बजाज ने किया सम्मानित
वाराणासी। रोटरी मण्डल 3120 के प्रयागराज में आयोजित सम्मान समरोह में रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता को गवर्नर परितोष बजाज ने रक्तदान के क्षेत्र में रोटेरियन सदस्यों के बीच क्रांति लाने का कार्य किया है। 

उल्लेखनीय है कि ये खुद 103 बार रक्तदान कर चुके है। सम्मान मिलने पर आशुतोष द्विवेदी, वीरेन्द्र कपूर, शिवानंद सिंह, राजू राय, हरि मोहन शाह, वी डी गुजराती ने बधाइयां दी है।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...