Monday, June 30, 2025

रक्तदान सेवा हेतु रोटरी इंटरनेशनल द्वारा मिला व्यक्तिगत सम्मान

रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता को गवर्नर परितोष बजाज ने किया सम्मानित
वाराणासी। रोटरी मण्डल 3120 के प्रयागराज में आयोजित सम्मान समरोह में रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता को गवर्नर परितोष बजाज ने रक्तदान के क्षेत्र में रोटेरियन सदस्यों के बीच क्रांति लाने का कार्य किया है। 

उल्लेखनीय है कि ये खुद 103 बार रक्तदान कर चुके है। सम्मान मिलने पर आशुतोष द्विवेदी, वीरेन्द्र कपूर, शिवानंद सिंह, राजू राय, हरि मोहन शाह, वी डी गुजराती ने बधाइयां दी है।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...