Wednesday, May 28, 2025

गोंड जनजाति प्रमाण पत्र के लिए दो जून से क्रमिक अनशन का ऐलान

अनिश्चित कालीन धरना आज 122वें दिन भी रहा जारी
बलिया। गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक जारी कराने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के तत्वावधान में गोंड समुदाय का अनिश्चित कालीन धरना 28 मई 2025 को 122वें दिन भी जारी रहा। 

धरना देते हुए चार माह से भी अधिक हो गये। गोंड जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा संसद और विधानसभा में भी उठ गया। अनुसूचित जनजाति महिला आरक्षित नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर एक गोंड महिला निर्वाचित भी हो गई। बलिया जिलाधिकारी को सम्बोधित 22 मई 2025 को गोंड जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतू नवीनतम शासनादेश भी आ गया। उसके बावजूद भी गोंड जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाना प्रारम्भ नहीं किया गया। आनलाइन आवेदन करने पर आवेदन लेखपाल और तहसीलदार द्वारा बार बार अस्वीकृत कर दिया जा रहा है ऐसी स्थिति में निर्णायक संघर्ष के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचता है। 

ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा )के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपतीय राजपत्र के अनुपालन में गोंड अनुसूचित जनजातीय प्रमाण पत्र जारी कराने हेतू दो जून 2025 से क्रमिक अनशन प्रारम्भ किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी तहसील व जिला प्रशासन कि होगी।

धरना में प्रमुख रूप से अरविन्द गोंडवाना, मनोज शाह, सुरेश शाह, सूचित गोंड, दीपू गोंड, लालचंद गोंड, रामनारायण गोंड, शिवजी गोंड, रामचंद्र गोंड, सत्यप्रकाश गोंड सम्मिलित रहें।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...