Saturday, May 31, 2025

करना है अगर नशा, तो रक्तदान का नशा करें: रोटेरियन राजेश गुप्ता

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर किया अपना 103वां रक्तदान
वाराणासी। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर 31 मई दिन शनिवार को लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल में सराय मोहाना कोटवा निवासी राजेश कुमार गुप्ता किसी की जीवन बचाने के लिए अपना 103 वां रक्तदान कैंसर के मरीज को प्लेटलेट्स के रूप में किया। 

बतौर राजेश गुप्ता संस्थापक सचिव काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति का कहना है कि नशे के चंगुल में युवक के साथ अब कॉलेजों में युवतियां भी गुटखा मसाला खाते हुए देख सकते है। गावों में छोटे छोटे बच्चें बीड़ी, सिगरेट पीते और खैनी खाते दिख जाएंगे। अगर वो नही चेते तो उनका भविष्य अंधकारमय हो सकता है। समाज के युवा और युवतियों से मैं अपील करता हूँ कि स्कूल और कॉलेज के 100 मीटर के दूरी पर अगर तम्बाकू जैसे पदार्थ बिक रहे है तो आप अपनी आवाज बुलंद कीजिए। 112 पर सुचना दीजिये। अपने अधिकारों के प्रति सजग होइये। यह बात उन्होंने आज होमी भाभा के ब्लड बैंक में कैंसर पीड़ित परिवार जनों से कही।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...