Thursday, May 22, 2025

बलिया के घायल व्यापारी से बीएचयू ट्रामा सेंटर में मिले राजेश गुप्ता

अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के राजेश गुप्ता ने की अपराधियों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग
वाराणासी। बलिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं मध्यदेशीय वैश्य महासभा - भारत, नेपाल, बंगलादेश के संथापक स्वर्गीय विष्णु गुप्त जी के परपोते एवं बलिया आल इंडिया व्यापार फेडरेशन के जिलाध्यक्ष  अरुण कुमार गुप्ता का कुशल क्षेम जानने ट्रामा सेंटर पहुँचे। उनकी हालत नाजुक और स्थिर है। नाजुक इसलिए की गोली स्पाइनल से सटे लगी है। 

BHU ट्रामा के चार अलग अलग डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम ने जांच के उपरांत अभी एक सप्ताह ओब्जर्वेशन में रखने को बोला है। चुकी गोली रीढ़ के हड्डी के पास लगी है इसलिए अभी स्थिति नाजुक है। स्थिर इसलिए है कि वह बात चीत कर ले रहे है। सबको पहचान ले रहे है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर गोली रीढ़ के हड्डी में लगी होती तो कुछ भी हो सकता है।

 पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्त, अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा ने शासन एवं प्रसाशन से अनुरोध है कि गोली चलाने वाले अभियुक्त को जल्द से जल्द पकड़े। नही तो बलिया व्यपारी समाज और दवा व्यवसायी अपनी अपनी दुकानें बंद करने के लिए बाध्य होंगे।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...