Monday, May 26, 2025

राजपत्र शासनादेश का अनुपालन कराने हेतु चल रहा धरना

जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर धरना 120वें दिन भी रहा जारी
बलिया। भारत के राष्ट्रपतीय राजपत्र संविधान अनुसूचित जनजाति आदेश संशोधन अधिनियम-2002 व प्रमुख सचिव शासनादेश 3 नवम्बर 2021में दिये गये दिशा-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन किये जाने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में जनजाति गोंड समुदाय का धरना 26 मई दिन सोमवार को 120 वें दिन भी जारी रहा। 

इस दौरान ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने हेतु 22 मई 2025 को पुनः बलिया जिलाधिकारी को संबोधित शासनादेश आया है "जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लिखित है कि जिनके भू-राजस्व अभिलेखों में गोंड अंकित पाया जाय उनका जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाय! किसी प्रकार की हिला न की जाय!" जिसका कड़ाई से अनुपालन करते हुए गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी किया जाना चाहिए।

धरना में मनोज शाह, सुरेश शाह, बच्चा लाल गोंड, सुमेर गोंड, लल्लन गोंड, ठाकुर प्रसाद गोंड, सूचित गोंड, रमाशंकर गोंड, रघुनाथ गोंड, शिवजी गोंड, रामचंद्र गोंड, कन्हैया गोंड प्रमुख रूप से रहे।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...