Friday, May 30, 2025

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र हेतु 124वें दिन भी जारी रहा धरना

अब दो जून से शुरू होगा क्रमिक अनशन 
बलिया। गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी करने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट मॉडल तहसील पर गोंड समुदाय का अनिश्चितकालीन धरना 30 मई दिन शुक्रवार को 124वें दिन भी जारी रहा। 

इस दौरान गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बलिया लोक सभा क्षेत्र से गोंगपा प्रत्याशी रहे रामनिवास गोंड ने कहा कि गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने हेतु बार बार शासनादेश आता है जिसका अनुपालन लेखपाल व तहसीलदार गण द्वारा नहीं किया जाता है। जनजाति गोंड समुदाय का उत्पीड़न चरम पर है। धरना प्रदर्शन आंदोलन करते हुए चार माह से अधिक हो गया जिसका संज्ञान प्रदेश की भाजपा योगी सरकार द्वारा नहीं लिया जा रहा है। आगसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि जिले के सभी तहसीलदारगण व जिलाधिकारी द्वारा मा.उच्च न्यायालय इलाहाबाद में शपथ- पत्र दाखिल कर कहा गया है कि राष्ट्रपतीय राजपत्र व शासनादेश में दिये गए दिशा निर्देश के क्रम में भू-राजस्व अभिलेखों 1356 व 1359 फसली के आधार पर गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। लिखा-पढ़ी में तहसील व जिला प्रशासन द्वारा गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी करने की बात की जा जाती है लेकिन व्यवहार में ऑन लाइन आवेदन करने पर सभी आवेदन अस्वीकृत कर दिया जा रहा है।

 मनोज शाह ने आगे कहा कि गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी करने हेतु 2 जून 2025 से क्रमिक अनशन प्रारंभ किया जाएगा। धरने में प्रमुख रूप से रामनिवास गोंड, सुमेर गोंड, सुरेश शाह, एड.मुलायम गोंड, गणेश गोंड, सूचित गोंड, श्रीपति गोंड, संजय गोंड, रामचंद्र गोंड, मंटू गोंड, सुदेश शाह, जीतन गोंड, मंडावी, मुन्ना गोंड, रामनारायण गोंड, बच्चालाल गोंड, रघुनाथ गोंड रहे।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...