Monday, April 28, 2025

शासनादेश की घोर अवमानना कर रहे लेखपाल व तहसीलदार

92वें दिन भी जारी रहा गोंड समाज का धरना
बलिया। विशेष सचिव उ.प्र. समाज कल्याण अनुभाग-3, शासनादेश 2 दिसम्बर 2024 द्वारा मा.प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग-3, शासनादेश 3 नवम्बर 2021 द्वारा दिये गये दिशा दिर्नेश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है, का अनुपालन कराने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट बलिया माॅडल तहसील पर आदिवासी जनजाति गोंड समुदाय का जाति प्रमाण-पत्र निर्गत होने तक अनिश्चितकालीन धरना 28 अप्रैल 2025 को 92वें दिन भी जारी रहा। 

टीडी कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि भारत के राजपत्र के अनुसार बलिया जिले में निवास करने वाले गोंड, खरवार जाति को अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता दी गई है। सरकार के शासनादेश द्वारा भी इन्हें अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने का निर्देश दिया गया है जिसका अनुपालन लेखपाल और तहसीलदार द्वारा न किया जाना घोर अराजकता है। जिला और तहसील प्रशासन द्वारा जनजाति गोंड, खरवार छात्रों का जाति प्रमाण-पत्र जारी न करना इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है।

 आगे कहा कि ऐसा प्रतित होता है कि जिला व तहसील प्रशासन जनजाति गोंड विरोधी मानसिकता से ग्रसित है। आगसा के अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि अंग्रेजी सरकार में बलिया जिले में निवास करने वाली गोंड जाति की जनगणना ट्राइब में की गयी है। उस समय के थानों पर स्थित जन्म-मृत्यु टीवी रजिस्टर फौती में भी गोंड ही अंकित है! आजादी के पूर्व के भू- राजस्व अभिलेखों यथा 1290, 1324, 1345, 1356, 1359 फसली में स्पष्ट रूप से गोंड अंकित है इसके बावजूद भी भारत के राजपत्र संविधान शासनादेश की घोर अवमानना करते हुये, मनगढ़ंत गलत आख्या लगाकर आदिवासी जनजाति गोंड की जाति बदलने का षडयंत्र कर रहे हैं लेखपाल व तहसीलदार जिन पर संविधान द्रोह, भारत के राजपत्र का द्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जानी चाहिए। आगे कहा कि 1942 अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बैरिया थाने पर शहीद हुये रामजन्म गोंड जी के स्वतंत्रता संग्राम गाथा से प्रेरणा लेकर गोंड समुदाय अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए अंतिम दम तक संघर्षरत रहेगा।

 धरना को प्रमुख रूप से अरविंद गोंडवाना, सुमेर गोंड, कमलेश्वर राम गोंड, संजय गोंड, सुरेश शाह, सुमेर गोंड, कन्हैया गोंड, हरिशंकर गोंड, मैनेजर गोंड, दीपक विजय गोंड, श्रीपति गोंड, शिवजी गोंड, ओम प्रकाश गोंड, मुन्ना गोंड, मुकेश गोंड, रामवचन गोंड ने संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...