Saturday, April 26, 2025

मुख्यमंत्री जी के आदेश का अनुपालन नहीं कर रहा जिला प्रशासन

ऐसे रवैये से सरकार की छवि को कर रहें धूमिल 
बलिया। शासनादेश में दिये गये दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन कराने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट मॉडल तहसील पर चल रहा धरना 26 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को 90वें दिन भी जारी रहा। 

इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव सुरेश शाह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने यूपी सीएम आफिसियल ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा है कि भारत के नोटिफिकेशन के अनुसार गोंड जनजाति प्रमाण पत्र  से संम्बन्धीत जारी होने वाले जाति  प्रमाण पत्र को विषेश रूप से देखा जाये। इसके बावजूद भी जिले के आला अधिकारी शासनादेश के अनुपालन न कर सरकार कि छवि को धूमिल करने का काम कर रहे है। जिस पर जिले के विधायक/मंत्री गण को विशेष रूप से ध्यान दे कर गोंड आदिवासी छात्र नौजवानों के साथ संवैधानिक न्याय दिलाने कि आवश्यकता है। 

इस दौरान प्रमुख रूप से अरविन्द गोंडवाना, मनोज शाह, सुरेश शाह, संजय गोंड, दीपू गोंड, अन्टू गोंड, रंजीत गोंड निहाल, रितिक शाह, सूचित गोंड, श्रीपति गोंड, शिवशंकर गोंड, कन्हैया गोंड, ओमप्रकाश गोंड, शिवजी गोंड, शिवशंकर खरवार, रघुनाथ गोंड, श्रीकेश पटेल रहें।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...