Monday, April 28, 2025

ब्यूटीशियन एवं ग्रूमिंग सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश हेतु करे आवेदन

कोर्स को पूरा कर बन सकते है आत्मनिर्भर
बलिया। जननायक जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के परिसर में संचालित सर्टिफिकेट कोर्स  ब्यूटीशियन एवं ग्रूमिंग के तृतीय बैच में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रियाएं दिनांक 15 मई 2025 तक संपादित होना सुनिश्चित है।

 संदर्भित पाठ्यक्रम में प्रवेश संबंधी विवरण निम्नवत है, कुल सीटों की संख्या 30 है, शुल्क ₹3000 है तथा पंजीकरण शुल्क रु 500 है। सर्टिफिकेट कोर्स ब्यूटीशियन एवं ग्रूमिंग त्रैमासिक में प्रवेश हेतु छात्राएं डॉ रंजना मल्ल, सहायक आचार्य गृह विज्ञान विभाग विश्वविद्यालय परिसर मोबाइल नंबर  7764016166 दूसरा मोबाइल नंबर 8102652696 से संपर्क कर प्रवेश संबंधी प्रक्रियाएं संपादित करना सुनिश्चित करेंl प्रवेश के समय निम्नलिखित अभिलेखों को लाना अनिवार्य है। समस्त शैक्षणिक अभिलेखों की मूल एवं सत्यापित प्रति और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

डॉक्टर रंजना मल्ल ने बताया कि इस कोर्स मे पाठ्यक्रम के अनुसार सभी कुछ सिखाया और पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को पूरा कर आत्मनिर्भर भी बन सकते है।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...