99 बार के रक्तदाता राजेश कुमार गुप्ता के इस पहल को सभी सराह रहे
वाराणासी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति के संस्थापक सचिव एवं रोटरी मण्डल 3120 सत्र 25 - 26 के ब्लड डोनेशन चेयरमैन कोटवा सराय मोहाना निवासी राजेश कुमार गुप्ता ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हेलमेट के पीछे अपना ब्लड ग्रुप लिखा।
उसका ऑफिसियल उद्दघाटन होमी भाभा कैंसर अस्पताल के रक्त कोष के मुख्य अधिकारी डॉक्टर अक्षय बत्रा ने राजेश कुमार गुप्ता के हाथ में ब्लड ग्रुप लिखा हेलमेट देकर आरम्भ किया। डॉक्टर बत्रा ने कहा कि इससे रात के अंधेरे में पीछे से हेलमेट पर चिन्हित रक्त ग्रुप चमकते रहने से होने वाले दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। जीवन बचाने के इस मुहिम में समाज के सभी नागरिकों को आगे आना चाहिए। 99 बार के रक्तदाता राजेश कुमार गुप्ता के इस पहल को सभी सराह रहे हैं।
इस अच्छे कार्य के लिए के आर के मुख्य संरक्षक केशव जालान भाई जी, प्रदीप इसरानी, नीरज पारिख, नमित पारिख, धीरज मल्ल, प्रशांत गुप्ता, आशीष केसरी, अमित गुजराती, अभ्र्ज्योत राय, अभिनव टकसाली, विभोर मोगा, गवर्नर इलेक्ट डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल, आशुतोष द्विवेदी, वीरेंद्र कपूर, शिवानंद सिंह,राजू राय आदि ने शुभकामनाएं दी है।
No comments:
Post a Comment