सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगदीशपुर का परीक्षाफल वितरण समारोह संपन्न
बलिया। स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगदीशपुर के विशाल कक्ष में वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के बलिया जिलाध्यक्ष श्री संजय मिश्र व विशिष्ट अतिथि के रूप में डा० स्वस्तिका पाण्डेय व प्रतिष्ठित व व्यवसाय नगर संघचालक परमेश्वरश्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छठ्ठूलाल शर्मा के द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि श्री संजय मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस देश की संस्कृति व सभ्यता सुरक्षित व संवर्धित होती रहती है वह देश महान बना रहता है। भारत देश महान है। विशिष्ट अतिथि परमेश्वर श्री ने बताया कि शिशु-विद्या मंदिर ही सभ्यता संस्कृति को संजाये हैं व संस्कारक्षम, स्वावलंबी, चरित्रवान युवाओ का सृजन करते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहे कि प्रतिभा न किसी के लिए सुरक्षित है और न ही किसी के लिए प्रतिबंधित है। जो चाहे अपने कर्मो व शुभेच्छाओ से प्राप्त कर सकता है।
कार्यक्रम में वृत निवेदन व वितरण कृपानिधि पाण्डेय, विदुषी वर्मा एवं आभार डा० संतोष तिवारी व संचालन आचार्या निधि पाण्डेय ने किया। विद्यालय में प्रथम स्थान भैया अक्षत श्रीवास्तव (95%) व सृष्टि उपाध्याय (95%) एवम् शिवांश उपाध्याय (99%) ने सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त किया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता
No comments:
Post a Comment