Tuesday, March 25, 2025

जेएनसीयू में बीएएमएस की परीक्षा प्रारम्भ

दो पालियों में हो रहा परीक्षा का संचालन
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण और कुलसचिव/परीक्षा नियंत्रक एस. एल. पाल के मार्गदर्शन में 25 मार्च दिन मंगलवार से बीएएमएस (बैचलर आफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एण्ड सर्जरी) की नियमित और सप्लीमेंटरी की परीक्षा प्रारम्भ हो चुकी है। 

परीक्षा का आयोजन, दो पालियों- प्रथम पाली सुबह 8:00 से 11:00 बजे तथा द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक में आयोजित किया जा रहा है। इसका समापन 12अप्रैल 2025 को होगा। परीक्षा का सुचारु रूप से संचालन डाॅ. पुष्पा मिश्रा, केन्द्र व्यवस्थापक और डाॅ. छबिलाल, सहायक केन्द्र व्यवस्थापक की निगरानी में किया जा रहा है।

परीक्षा के नकलविहीन संचालन के लिए आन्तरिक उड़नदस्ता का गठन किया गया है, जिसमें कुलानुशासक डाॅ. प्रियंका सिंह के साथ कुलानुशासक समिति के समस्त सदस्य शामिल हैं।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...