64 वें दिन भी जारी रहा आदिवासी गोंड समाज का धरना
बलिया। विशेष सचिव उ.प्र. समाज कल्याण अनुभाग-3 शासनादेश 2 दिसम्बर 2024 द्वारा मा.प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग-3 शासनादेश 3 नवम्बर 2021 द्वारा दिये गये दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है, का अनुपालन कराने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में बलिया सदर माॅडल तहसील पर गोंड समुदाय का अनिश्चितकालीन धरना 31मार्च 2025 को 64 वें दिन भी जारी रहा।
धरना दे रहे लोगों ने कहा कि गोंड जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने पर लेखपाल व तहसीलदार द्वारा बार- बार आवेदन अस्वीकृत कर दिया जा रहा है! भाजपा सरकार अपने ही शासन के शासनादेश का अनुपालन कराने में अक्षम साबित हो रही है। सरकार में आदिवासी जनजाति गोंड समुदाय का उत्पीड़न चरम पर है! भारत के राजपत्र, संविधान, शासनादेश की घोर अवमानना अराजकता है! धरना सभा की अध्यक्षता सुमेर गोंड तथा संचालन मनोज शाह ने किया।
टी.डी. कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू सहित सुरेश शाह, संजय गोंड, सुनील आदिवासी, अमित शाह, दीपू गोंड, कन्हैया गोंड, सूरज, मंजीत गोंड, उपेंद्र गोंड, विक्रम गोंड, शिवशंकर गोंड, कृष्णकांत गोंड, अनुराग गोंड, सूचित गोंड, अनिल गोंड उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment