जेएनसीयू मे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का दूसरा दिन
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण मे राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का दूसरा दिवस "जल है तो कल है" को समर्पित रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी आनंद दुबे जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह अध्ययन के साथ-साथ समाज निर्माण में भी योगदान करें । प्रातः विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत पायल एवं बसंतपुर में जन जागरण का कार्य किया सर्वप्रथम ग्राम पंचायत पायल में जागरूकता रैली निकाली एवं ग्रामीणों के साथ संवाद किया।
ग्राम पंचायत बसंतपुर में युवाओं द्वारा रैली निकाली गई एवं जागरूकता गीत के माध्यम से लोगों के सम्मुख अनेक प्रस्तुति प्रदान की गयी। इस शिविर में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लाल विजय सिंह एवं डॉ. संजीव कुमार का विशेष योगदान रहा। उन्होंने छात्रों को सामाजिक कार्यों में सहभागिता के लिए प्रेरित किया और इस प्रकार के आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
शिविर के पहले दिन की गतिविधियाँ सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। विद्यार्थियों ने न केवल स्वच्छता अभियान में भाग लिया, बल्कि इससे जुड़े सामाजिक दायित्वों को भी समझा। आगामी दिनों में भी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जिनमें रचनात्मक कार्यशालाएँ, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहेंगे।
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यह विशेष शिविर छात्रों को समाज के प्रति जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर डॉ विनीत शाही, डॉ पंकज कुमार गौतम, डॉ शैलेन्द्र सिंह, शशि प्रकाश सहित अन्य लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment