Monday, March 31, 2025

शिविर में सेवा, अनुशासन एवं सामाजिक दायित्व की महत्ता पर हुई चर्चा

जेएनसीयू मे राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर संपन्न
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण और कुलसचिव एस. एल. पाल के मार्गदर्शन मे चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विशेष शिविर का समापन बसंतपुर स्थित वृद्ध आश्रम में हुआ। 

शिविर के अंतिम दिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने जागृति गीतों की प्रस्तुति देकर समाज सेवा एवं नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया और  स्वयंसेवकों ने अपना अनुभव साझा किया। जिसमें उन्होंने सेवा, अनुशासन एवं सामाजिक दायित्व की महत्ता पर प्रकाश डाला।  कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने स्वयं सेवकों के उत्साह और उनकी समाज सेवा भावना की सराहना की। उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज सेवा के प्रति समर्पित रहने और जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया। 

अध्यक्षता  करते हुए डॉ. लाल विजय सिंह ने कहा कि "राष्ट्रीय सेवा योजना" युवाओं में सेवा भाव जागृत कर उन्हें सशक्त और संवेदनशील नागरिक बनने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने कियाl

इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे वित्त अधिकारी आनन्द दूबे, कार्यक्रम समन्वयक डॉ के के सिंह, निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा, चीफ प्राक्टर डॉ प्रियंका सिंह, डीएसडब्लू डॉ अजय कुमार चौबे, डॉ अनुराधा राय एवं प्राध्यापकगण,  कर्मचारी और स्वयंसेवक खुशी सिंह, सुनिधि सोनी, शिवानी सिंह, श्वेता यादव, सोनाली ठाकुर, कृष्ण कुमार चौहान, कदम सिंह चौहान, सूर्य प्रकाश सिंह, गिरीश पुरी, अग्निवेश सिंह, अनिवेश शर्मा सहित अन्य का योगदान रहा।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...