Saturday, March 29, 2025

जनजाति गोंड समुदाय के छात्रों ने फूंका तहसीलदारों का पुतला

जाति प्रमाण पत्र के लिये ऑनलाइन आवेदन अस्वीकृत करने पर पुतला फूंक जताया आक्रोश
बलिया। अगली कक्षा में प्रवेश, छात्रवृति, सरकारी नौकरियों के फार्म भरने के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। गोंड समुदाय के छात्र नौजवान अपना जनजाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु बार - बार ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आवेदन हर बार तहसीलदार गण द्वारा अस्वीकृत निरस्त कर दिया जा रहा है। 

इससे आक्रोशित गोंड छात्र - नौजवानों ने टी. डी. कॉलेज चौराहे पर कुंवर सिंह महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री रंजीत गोंड निहाल के नेतृत्व में जिले के तहसीलदारों का पुतला दहन किया तथा भारत के राजपत्र शासनादेश में दिये गये दिशा निर्देश की अवमानना अवहेलना करने वाले वाले तहसीलदार मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाये।

 गोंड छात्र नौजवानों ने कहा कि पूर्व में गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत हुआ है इस समय वर्तमान में जारी नहीं किया जा रहा है। मा. मुख्यमंत्री योगी जी भी मंडलीय अधिकारी समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहे थे कि भारत सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार प्रमाण पत्र जारी किया जाय किसी को परेशान न किया। गोंड जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु शासनादेश भी आया है जिसका अनुपालन लेखपाल और तहसीलदार द्वारा नहीं किया जा रहा है। जनजाति गोंड समुदाय के छात्र नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है तहसील प्रशासन। इनका उत्पीडंत चरम पर है। लोकसभा, विधान सभा तक में गोंड जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा उठा चुका है। दो माह से कलेक्ट्रेट मॉडल तहसील पर चल रहा धरना प्रदर्शन 29 मार्च 2025 को 61वें दिन भी जारी रहा।

 कुंवर सिंह महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महामंत्री रंजीत गोंड निहाल, ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के अध्यक्ष मनोज शाह के आलावे सुरेश शाह, रितिक शाह, कृष्णा गोंड, विक्रम गोंड, कौशल गोंड, शंकर गोंड, अंकित शाह, सूरज गोंड, रवि गोंड, सोनू गोंड, दीपक गोंड, सुनील आदिवासी गोंड, अशोक गोंड, चन्दन गोंड, संतोष गोंड, सुदेश गोंड संजय गोंड, प्रमोद गोंड, गुड्डू शाह, कन्हैया गोंड, संजय गोंड सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...