Tuesday, March 25, 2025

व्याहुत जायसवाल कलवार महासभा ने मनाया होली मिलन समारोह

बच्चों ने अपने नृत्य कला से पूरे सभा का आकृष्ट कराया ध्यान
बलिया। व्याहुत जायस‌वाल कलवार महासभा, बलिया का स्वजातीय बंधुओं का पारिवारिक संगम सह होली मिलन समारोह श्रीमती केशव कलवार धर्मशाला में रविवार को सायं 4 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक चला।

इस कार्यक्रम में स्वजातीय महिलाओ, पुरुषो के साथ साथ बच्चो की भी अच्छी भागीदारी रही। अनन्या, सान्वी, शिवांग, अराध्या, आलिया, सृष्टि, सिमरन इत्यादि बच्चों ने अपने नृत्य से पूरे सभा का ध्यान आकृष्ट किया। 

महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती नमिता राजे जी के मार्गदर्शन में महिलाओ एवं पुरुषो के लिये मनोरंजक खेल के भी आयोजन किये गये। साथ ही श्रीमती प्रीति गुप्ता जी ने अपने क्विज़ से सभी का ध्यान आकृष्ट कराया। श्री सत्यनाराण जी ने स्वजातीय ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बंधुओ की हर संभव ‌मदद की महासभा से अपेक्षा की। 

अध्यक्ष श्री विजय बहा‌दुर गुप्ता जी ने संगठन की एकता एवं अखण्डता के संकल्प को दोहराया और आस्वाशासन दिया कि मैं इमानदारी और पूर्ण निष्ठा से संगठन की सेवा करुगाँ। उल्लेखनीय है कि यह होली मिलन समारोह ऐतिहासिक रहा जिसमे श्री श्रीप्रकाश जी, केदार जी, श्री अजय जी, श्री सत्यदेव जी,श्री अरविन्द जी, श्री राज किशोर जी, श्री अनिल

 जी, श्री अमित जी, श्री पवन जी, पी०जी० सर, श्री बिनोद जी, श्री दीपक जी, श्री संतोष जी,श्री शंभू जी फोटोग्राफर, श्रीमती विजय कमला जी, श्रीमती सरिता जायसवाल जी, श्रीमती आरती गुप्ता जी, श्रीमती इंदु गुप्ता जी, श्रीमती रीता रानी जी, श्रीमती विधि जायसवाल जी, श्रीमती सावन कुमारी जी, श्रीमती नीलम गुप्ता जी इत्यादि गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 

विभिन्न प्रकार के खेल, नृत्य एवं क्विज़ के लिये संगठन की तरफ से उन्हे विशेष उपहार दिया गया। कार्यक्रम की तैयारी में लगे बंधुओ को श्री विजय बहादुर जी एवं श्रीमती नमिता जी ने सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता शम्मू गुप्ता जी ने संचालन सर्वद‌मन जायसवाल एवं श्रीमती प्रीति गुप्ता जी ने किया।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...