Friday, March 28, 2025

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष कार्यक्रम का हुआ समापन

कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवकों ने प्रस्तुत किए विविध कार्यक्रम
दुबहर (बलिया)। कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज दुबहर बलिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष कार्यक्रम का समापन समारोह 28 मार्च दिन शुक्रवार को आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक महोदय थे। विशिष्ठ अतिथि प्राथमिक विद्यालय भरसर के प्रधानाचार्य थे। 

सर्वप्रथम मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात हुई। तत्पश्चात स्वयंसेवको द्वारा  सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात सभी अतिथि लोगो ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके बाद स्वयंसेवको ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ अम्बुज कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ अभिषेक आर्ष जी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...