Tuesday, March 25, 2025

आदिवासी गोंडऊ नाच गोंडऊ बाजा हुरुका के साथ विशाल प्रदर्शन 26 मार्च को

छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू होंगे मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता
बलिया। विशेष सचिव उ0प्र0 समाज कल्याण अनुभाग-3, शासनादेश 2 दिसम्बर 2024 द्वारा मा.प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग-3 शासनादेश 3 नवम्बर 2021 द्वारा दिये गये दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है, का अनुपालन कराने की मांग को लेकर आदिवासी जनजाति गोंड समुदाय के छात्र नौजवानों का अनिश्चितकालीन धरना 25 मार्च दिन मंगलवार को 57वें दिन भी कलेक्ट्रेट सदर मॉडल तहसील पर जारी रहा। 

ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के संरक्षक अरविंद गोंडवाना ने कहा कि धरना देते दो माह हो गया। गोंड जाति प्रमाण पत्र जारी करने का मुद्दा सड़क से लेकर सदन संसद लोक सभा विधान सभा तक उठा इसके बावजूद भी जिला व तहसील प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। गोंड जाति प्रमाण-पत्र हेतु ऑन लाइन आवेदन करने पर भारत के राजपत्र व शासनादेश में दिए गये दिशा निर्देश की घोर अवमानना करते हुए लेखपाल व तहसीलदार द्वारा बार - बार आवेदन अस्वीकृत कर दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में अब गांधीवादी लोकतांत्रित तरीके से निर्णायक संघर्ष के अलावे कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आता है। आईएएस, पीसीएस बनने के लिये रोज घंटों घंटों की पढ़ाई करने वाले अधिकारी बन जाने के बाद ढंग से शासनादेश का अवलोकन तक नहीं करते बस लेखपाल की आख्या को यह समीक्षा किए बगैर कि आख्या शासनादेश के अनुरूप है भी या नहीं बस हस्ताक्षर की चिड़िया बैठा कर अग्रसारित कर देने का काम किया जाता है। उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं।

 ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन आगसा के संस्थापक संरक्षक अरविंद गोंडवाना व अध्यक्ष मनोज शाह ने संयुक्त रूप से कहा कि 26 मार्च को आदिवासी गोंडऊ नाच गोंडऊ बाजा हुरुका के साथ आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन के मुख्य अतिथि व मुख्य छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू जी होंगे। जुलूस 11बजे कलेक्ट्रेट अम्बेडकर संस्थान स्थिति बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर जी को नमन कर प्रारंभ होगा।

इस दौरान संजय गोंड, अरविंद गोंडवाना, मनोज शाह, बच्चा लाल गोंड, श्रीपति गोंड, रामनारायण गोंड, शिवजी गोंड, शंकर गोंड, कन्हैया गोंड, दीपक गोंड, ओमप्रकाश गोंड, सुदेश शाह, सुशीला देवी, मंजू देवी, किरन देवी सहित कई लोग रहे।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...