तीसरे दिन भी जारी रहा गोंडवाना का अनिश्चित कालीन धरना
बलिया। गोंड जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने के लिए गोंडवाना का अनिश्चित कालीन धरना 29 जनवरी 2025 को तीसरे दिन भी जारी रहा! विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 2 दिसम्बर 2024 को गोंड अनुसुचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु शासनादेश जिला प्रशासन को भेजा गया है।
अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह के हस्ताक्षर से निर्गत कार्यालय जिलाधिकारी बलिया पत्र दिनांक 8 जनवरी 2025 द्वारा अवगत कराया गया है कि तहसीलदार गण द्वारा शासनादेशों के क्रम में जांचोंपरान्त गोंड जाति के व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है। तहसीलों को समय- समय पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया है इसके बावजूद भी गोंड जाति प्रमाण-पत्र हेतु आनलाईन आवेदन करने पर आवेदन अस्वीकृत /निरस्त कर दिया जा रहा है। धरना सभा को समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी के तेजनरायन ठाकुर ने कहा कि अपर जिलाधिकारी ने लिखित रूप में कहा है कि गोंड जाति का प्रमाण पत्र जारी हो रहा है यानी की खास लोगों का जारी हो रहा है, आम गोंड का जाति प्रमाण पत्र कब जारी होगा यह भी अपर जिलाधिकारी को बताना चाहिए। गोंडवान विचारक छीतेश्वर गोंड ने कहा कि अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए गोंड समुदाय किसी भी हद तक जा सकता है! जाति प्रमाण पत्र जारी होने तक गोंड समुदाय का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से आगसा के अध्यक्ष मनोज शाह, सुरेश शाह, रामनरायन गोंड, संजय गोंड, अरविंद गोंड, श्रीभगवान गोंड, दीपक गोंड, प्रदुम गोंड, कृषण कांत गोंड, संदीप गोंड, विरेंदर गोंड, सुदेश शाह, सत्यप्रकाश गोंड, पशुराम, विक्रम गोंड, अमित शाह प्रमुख रूप से रहे।
No comments:
Post a Comment