लिटिल किंगडम स्कूल में हुआ आयोजन
पटना। राष्ट्रीय युवा योजना बिहार द्वारा 30 जनवरी दिन गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि लिटिल किंगडम स्कूल महेंद्रु में मनाई गई। सचिव नीरज भाई जी द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर असम से आए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार डेका ने गांधी जी के जीवन पर चर्चा करते हुए अहिंसा के हथियार को सबसे ताकतवर हथियार बताया। नालंदा से आए शिक्षक रोहित कुमार ने सभी बच्चों से महात्मा गांधी के गुण को आत्मसात कर जाति धर्म का झगड़ा छोड़कर एक साथ रहने की अपील की ताकि महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।
उप प्राचार्य अल्पना देवी ने सभी बच्चों को छोटे-छोटे खेल जो कि बिना किसी सामग्री के खेले जाते हैं खेलाकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगाने का कार्य किया। आसाम से आई युवा साथी व्यूटी और जानवी ने सभी को असामिया भाषा सिखाई जिससे बच्चें अपने परोसी राज्य का भाषा सीखे जिससे आसाम से आए साथी को बहुत ख़ुशी हुआ की यहाँ के लोग मेरी भाषा को सम्मान करते हैं।
सभी बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारत की आजादी में उनके किए गए योगदान को नमन किया और उनके बताएं गए सिद्धांतों को आत्मसात करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर नाजिया, साहिबा परवीन, फरहत , साजिया, नूरी, आशिया परवीन, शुबी चंद , प्रदीप कुमार, अमृता बहन, शालिनी कुमारी ने भी अपने विचार रखें। अंत में हम बच्चे हिंदुस्तान के गीत गाकर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
No comments:
Post a Comment