Tuesday, January 28, 2025

सनराइज सेंट्रल स्कूल का वार्षिक समारोह संपन्न

गंगा बहुउद्देशीय सभागार में वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन
बलिया। सनराइज सेंट्रल स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह गंगा बहुउद्देशीय सभागार में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक जगमोहन चौबे ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

प्रबंधक जगमोहन चौबे ने कहा कि यह कार्यक्रम सफल होने पर उन्हें बहुत खुशी हुई है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा कि महीनों की मेहनत आज रंग लाई है और यह सफलता स्कूल के बच्चों और अध्यापकों को जाता है।
प्रबंधक जगमोहन चौबे ने अभिभावकों को धन्यवाद दिया और कहा कि उनका सहयोग और समर्थन स्कूल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्कूल का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और मूल्यों की शिक्षा देना है।

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अभिभावकों और स्कूल के शिक्षकों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...