Thursday, January 30, 2025

भारत की आजादी के लिए प्रेरणा बना मंगल पांडेय का बलिदान: कर्नल भरत सिंह

भूतपूर्व सैनिकों द्वारा मनाई शहीद मंगल पांडेय की 198वीं जयंती
दुबहर (बलिया)। सैनिक कल्याण समिति के बैनर तले आजादी के महानायक शहीद मंगल पांडेय की 198वीं जयंती गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से उनके पैतृक गांव नगवां स्थित स्मारक में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा भव्य आयोजन कर मनाया गया। 

इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कर्नल भरत सिंह ने कहा कि मंगल पांडेय का बलिदान भारत की आजादी के लिए प्रेरणा बना, एक सैनिक की हैसियत से आजादी के लिए बिगुल फूंकना आसान नहीं है। मंगल पांडेय ने वो सब किया जो भारत माता की आजादी के लिए आवश्यक था। कहा कि जब पूरा देश सुख चैन की निंद सोता तो सैनिक जाग कर सरहदों की रक्षा करता है। कहा कि बलिया में भी पूर्व सैनिकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

 कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के भूतपूर्व सैनिकों ने अपने-अपने ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में रैली लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां बारी-बारी से एनसीसी कैडटो के सहयोग से रित परेड कर मंगल पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में जिले अलावा बक्सर सहित कई पड़ोसी जिले के पूर्व सैनिक भारी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजक सैनिक कल्याण समिति दुबहर के तरफ से सभी पूर्व सैनिकों के साथ वीर नारियों के अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अनेक लोगों को सम्मानित किया गया। पहली बार नगवां में शहीद मंगल पांडेय की जयंती सैनिको द्वारा भव्य एवं शानदार तरीके से मनाए जाने की चर्चा खूब जोर शोर से हो रही हैं। सैनिकों ने वो सब आयोजन विधिवत किया था जो एक शहीद सैनिक के सम्मान में होता है। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से सैनिक कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, अरुणेश पाठक, अंगद सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, उग्रसेन पांडेय, केडी सिंह, रजनीश चौबे, उमाशंकर पाठक, मनोज दुबे, प्रमोद दुबे प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान, चंद कुमार पाठक, चंद्र प्रकाश पाठक, लपन पाठक, लालू पाठक, अश्वनी उपाध्याय, द्वारिका पांडे, अशोक गुप्ता, ललन मिश्रा, शिवजी प्रसाद, हरेंद्र पांडे, गोपाल सिंह, विजय पांडे, जितेंद्र दुबे, राजेश्वर सिंह, शशिकांत तिवारी, ददन यादव, नित्यानंद ठाकुर, दयानंद पांडे, हरीश पांडे, आरके राय, सुदामा यादव, लक्ष्मण सिंह, महेश प्रसाद, इमामुद्दीन, विश्वनाथ पांडे, केदार तिवारी, दीनानाथ पांडे, ए के पांडे, भोला यादव, रामप्रवेश पटेल, नन्द जी यादव सहित अनेक लोग उपस्थित थे। अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक कामता प्रसाद सिंह संचालन रजनीश चौबे एवं अंगद सिंह ने किया।
रिपोर्ट : रणजीत सिंह

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...