निधन से पूरे जिले में शोक की लहर
बलिया। जनपद के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. ए.के. स्वर्णकार की मौत शनिवार की रात सड़क हादसे में हो गई। घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा पुलिया के पास की है। डॉ. एके स्वर्णकार की मौत से कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट ग्रामीण चिकित्सा एसोसिएशन,आईएमए, पीएमएस व नर्सिंग होम एसोसिएशन तथा जनपद के लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी।
आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा पी के सिंह गहलौत, डा जितेन्द्र सिंह, डा शशीकला सिंह, डा अभिषेक गुप्ता, डा बीएन गुप्ता, डा अशोक कुमार, डा आदित्य सिंह, डा अजीत सिंह, डा आशु सिंह, डा कृष्णा सिंह, डा गोपाल स्वरुप पाठक, डा करन सिंह चौहान, डा चन्शेखर सिंह, डा मनोज सिंह, डा रितेश सोनी, डा दीपक कुमार, डा अकाश सिंह, डा सतोष चौधरी, डा विनेश कुमार आदि ने शोकं सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।
उल्लेखनीय है कि डा. स्वणऀकार मूल रूप से प्रयागराज जिले भदौली लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले डॉ. अरविन्द कुमार स्वर्णकार की तैनाती जिला चिकित्सालय बलिया में थी। एमडी की पढ़ाई कर रहे डॉ. स्वर्णकार एजुकेशन लीव पर थे। शनिवार को वे कोलकाता में आयोजित यूपी कॉन में शामिल होने के बाद लखनऊ आये थे। जहां से रात में ही बलिया आ रहे थे, इसी दौरान करीब एक बजे राजधानी रोड पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा पुलिया के पास उनकी कार दुर्घटना की शिकार हो गयी और नाले मे पलट गयी। हादसे में डा. स्वर्णकार का निधन हो गया। डा. अरविन्द कुमार स्वर्णकार जनपद में लोगों के बहुत चहेते चिकित्सक रहे। हर रोग के इलाज में उनकी काफी अच्छी पकड़ थी। मरीजों के साथ उनके व्यवहार अच्छा होने से लोगों कि भीड़ लगती थी। उनके निधन से पूरे जिले में शोक की लहर है।
No comments:
Post a Comment