Monday, January 27, 2025

शासनादेश का खुलेआम की जा रही अवमानना: मनोज शाह

जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर शुरू हुआ अनिश्चित कालीन धरना
बलिया। कलेक्ट्रेट स्थित डॉ.भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा को नमन कर ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह के नेतृत्व में सोमवार को ‘‘शासनादेश में दिये गये दिशा- निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करो, गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी करो‘‘ नारे के साथ जुलूस की शक्ल में मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। 

शासनादेश 2 दिसंबर 2025 के अनुपालन में गोंड अनुसूचित  जनजाति का प्रमाण-पत्र सुगमता पूर्वक निर्गत करने की मांग को लेकर 27 जनवरी 2025 से बलिया सदर मॉडल तहसील पर गोंड अनु.जनजाति प्रमाण-पत्र सुगमता पूर्वक निर्गत होने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रारंभ किये जाने संबंधित मुख्य मंत्री जी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने आकर स्वीकार किया। इस दौरान ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन(आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि अपर जिलाधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह जी के हस्ताक्षर से जारी पत्रांक 1366 दिनांक 8 जनवरी 2025 द्वारा लिखित रूप से अवगत कराया गया है कि तहसीलदारगण द्वारा शासनादेशों के क्रम में जांचोपरान्त गोंड जाति के व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत किये जा  रहें है। तहसीलों को समय पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

आगसा के अध्यक्ष मनोज शाह ने सच्चाई बयान करते हुए बताया कि वास्तविकता यह है कि गोंड जाति प्रमाण-पत्र हेतु आन लाइन आवेदन करने पर आवेदन लेखपाल और तहसीलदार द्वारा अस्वीकृत कर दिया जा रहा है और दूसरी तरफ अपर जिलाधिकारी जी लिखित रूप से कह रहे हैं कि गोंड जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है। गोंड छात्र नौजवानों ने बताया कि लेखपाल और तहसीलदारगण द्वारा भारत के राजपत्र, संविधान, शासनादेश का खुलेआम अवमानना/ अवहेलना की जा रही है और जिला प्रशासन मुकदर्शक की भूमिका में नजर आता है।

 इस दौरान प्रमुख रूप से कुंवर सिंह महा. के पूर्व महामंत्री रंजीत गोंड निहाल, गोविन्द गोंड, उमाशंकर गोंड, सुरेश शाह, सुदेश शाह, अमित शाह, सूचित गोंड, बच्चालाल गोंड, संजय गोंड, उपदेश गोंड, नैना देवी, विशेश्वर गोंड, प्रमोद गोंड, श्रीपति गोंड, सुमेर गोंड, ओमप्रकाश गोंड, अरविंद गोंडवाना, दादा अलगू गोंड, निधि गोंड, श्वेता गोंड, रूपा गोंड, प्रीति गोंड, दिनेश गोंड, ममता देवी सलोनी गोंड, विक्रम गोंड सहित सैकड़ों लोग रहे।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...