Friday, December 27, 2024

बेहद जरूरतमंद की खोज कर मदद करना ही मदद संस्थान का मुख्य

मदद संस्थान से जुड़ कर इस पुनीत कार्य में सहयोग कर लोग इस अभियान को बढ़ा रहे आगे
बलिया। समाज के असहाय, लाचार एवं बेहद जरूरतमंद जो वास्तव में बहुत परेशान है मजबूर है गरीब है ऐसे लोगों की खोज खोज कर मदद करना ही इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य है। 

एक सामाजिक पहल कर शुरू किया गया मदद का एक छोटा सा प्रयास आज देखते ही देखते बहुत बड़ा कुनबे का आकार ले रहा है। जिसमें जिले ही नहीं देश और विदेश में रह रहे सामाजिक लोग स्वेच्छा से जुड़ रहे है। जिसके फलस्वरूप आज यह संस्थान मजबूर असहाय लाचार ऐसे लोगों की खोज खोज कर उनके दरवाजे पर जा जा करके उनकी मदद कर रहा है। इस संस्थान से जुड़े हमसभी लोगों का मानना है कि हमलोगों के मार्गदर्शन से प्रेरणा से और मदद करके दो कदम चलने से ही उनका जीवन बदल रहा है तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं होगा। इन्हीं सब उद्देश्यों पर काम करते हुए मदद संस्थान निरंतर अनेक लोगों की मदद कर चुका है और आगे भी करता रहेगा । ज्ञात हो कि यह संस्थान किसी एक व्यक्ति के प्रभाव में नहीं है बल्कि समाज के आप जैसे ही समाज के जागरुक लोगों ने पहल कर इसका गठन किया जो सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है । जिसके सभी सदस्य प्रत्येक माह सौ रुपए की सदस्यता शुल्क का सहयोग संस्थान के खाते में करते है। जिस पैसे से जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है । ऐसा करने से हम सभी संस्थान के लोगों को काफी आत्म संतुष्टि मिलती है । जिसका शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता । संस्थान का संचालन विधिवत लोकतांत्रिक तरीके से  पारदर्शिता पूर्वक सभी सदस्य मिलकर कर रहे हैं । जिसकी प्रत्येक माह बैठक आयोजित की जाती है। साथ ही प्रत्येक माह आय ब्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया जाता है। इस संस्थान का मात्र एक उद्देश्य सेवा और मदद करना ही है । मानवता और इंसानियत हमारे समाज में आज भी जिंदा है इसकी साफ झलक मदद संस्थान के कार्यों से दिखता है । इस पुनीत कार्य में लोग निरंतर इस संस्थान से जुड़कर इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं । संस्थान के विस्तार में मुख्य कार्यकारिणी के आलावा सभी ब्लाकों में ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त है। इसके साथ ही संस्थान जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतो में ग्राम अध्यक्षों की नियुक्ति भी कर रहा है। जिसकी प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है।

मदद संस्थान बलिया के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी एवं सचिव रणजीत सिंह ने कहा कि यदि आप को भी इस संस्थान का कार्य अच्छा लग रहा है तो मोबाइल नंबर 9415374011, 9452509150
पर फोन या मैसेज करके संस्थान से जुड़ सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...