हरसेवा नंद ब्लड बैंक की टीम ने दी सेवा, ऐल्युमुनाय का हुआ जुटान
वाराणासी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब, वाराणासी और डीपीएस ऐल्युमुनाय के संयुक्त तत्वावधान में डाफी स्थित डीपीएस स्कूल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
49 लोगों के फुटफॉल में 15 लोग ही मेडिकली फिट पाए गए। ताजुब्ब तब हुआ जब वहा की लेडीज टीचर्स में अधिकतम का मानक से कम हीमोग्लोबिन मिला। उनको संस्थापक अध्यक्ष नीरज पारिख एवं संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता ने डायटीशियन से अपना डाइट चार्ट बनवाने को कहा।
कैम्प के संयोजक शुभम सोनेजा सहित रक्तकोष टीम के मुखिया जय सिंह सहित पूरी टीम उपस्थित थी। अंत मे आभार स्कूल के प्रधानाचार्य ने दिया।
No comments:
Post a Comment