Saturday, December 28, 2024

श्री बैजनाथ धाम देवघर में अखंड हरि कीर्तन व भव्य भंडारे संपन्न

शिव भक्त कमेटी के द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी हुआ आयोजन
बलिया। शिव भक्त कमेटी द्वारा श्री बैजनाथ धाम देवघर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कमेटी के अध्यक्ष अमित चौरसिया ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार 6 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जनपद के हजारों लोग बाबा बैजनाथ धाम के दर्शन करने जाते हैं।

इस कार्यक्रम में अखंड हरि कीर्तन और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। अमित चौरसिया ने बताया कि कमेटी हर साल यह कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी और जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़ी रहेगी।

इस कार्यक्रम में शिव भक्त कमेटी के कई सदस्य शामिल थे, जिनमें मुन्ना वर्मा, अरविंद वर्मा, मनोज गौड़, पवन गुप्ता, सभासद पशुपति नाथ गुप्ता, नंदलाल प्रजापति, लक्ष्मी नारायण मिश्रा आदि शामिल थे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...